दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए जोरदार धमाके में सूत्रों के मुताबिक 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि 11 लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर मौजूद एनडीटीवी के रिपोर्टर्स ने बताया कि छह गाड़ियों के परखच्चे उड़े हैं.
उन्होंने बताया कि इको वैन में धमाके का शक है. शाम करीब 7 बजे के पास हुए इस धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि धमाके के बाद वहां आसपास की गाड़ियों में भी आग लग गई है. इस धमाके के बाद तीन से चार गाड़ियों मे आग लगने की सूचना मिली है.
अब तक धमाके में दो से तीन लोगों के घायल होने की खबर मिली है. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और मौके से मिली वीडियो फुटेज में दमकलकर्मी आग पर काबू पाते दिखे. अब तक धटनास्थल पर तीन से चार दमकल मौजूद हैं.
